महापौर ने पालकमंत्री से मांगी निधि

Loading

चंद्रपुर. सम्पूर्ण देश भर में कोरोना (कोविडट्ठ19) वायरस का संक्रमण शुरू होने से राज्य में कर्फ्यू और लॉकडाऊन शुरू होने से शहर के विकासात्मक कार्य में रूकावट निर्माण हुई है. आज मंगलवार 2 जून को महापौर राखी संजय कंचर्लावार ने जिले के पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार को निवेदन देकर 10 करोड़ रूपये की निधि की मांग एवं शहर के विकास में गति देने के उद्देश्य से डीपीडीसी अंतर्गत मिलनेवाली निधि की मांग की.  

कोरोना संकट के कारण मनपा के संपत्ति कर एवं अन्य कर की वसूली कम होने से शहर के विकासकार्य की गति मंद हुई है. मनपा की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए 10 करोड़ की  विशेष निधि दी जाए साथ ही शहर के विकास के दृष्टिकोण से पिछले वर्ष डीपीडीसी अंतर्गत मिलनेवाली निधि में से इस वर्ष इस योजना से अधिक निधि दी जाए ऐसी मांग महापौर ने निवेदन में की है. 

इस समय विधायक किशोर जोरगेवार, मनपा आयुक्त राजेश मोहिते, मनपा में गट नेता वसंत देशमुख, विपक्षी नेता डा. सुरेश महाकुलकर साथ ही नगरसेवक, नगरसेविका आदि उपस्थित थे.