4291 new cases of Kovid-19 in Delhi, 34 patients died
File Photo

    Loading

    • आंकड़ा 10 रोगियों की मौत
    • 5,888 एक्टिव मरीज

    चंद्रपुर. जिले में कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपाती नजर आ रही है. जिले में पिछले 24 घंटे में 10 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया. वहीं नए संक्रमितों की मिलने की संख्या 1,000 के करीब पहुंच गई है. सोमवार को जिले में 974 नए कोरोना मरीज पाए गए. रविवार को जिले में 937 मरीज मिले थे. इस बीच, 354 मरीजों ने कोरोना से मुक्ति पाई.

    जिले में वरोरा और चिमूर में सोमवार को सर्वाधिक मरीज पाए गए. जिले में अब तक कुल बाधितों की संख्या 34,503 पर पहुंची हैं. कोरोना मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 28,113 हैं. वर्तमान में 5,888 बाधितों पर उपचार शुरू है. अब तक 3 लाख 4 हजार 498 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 2 लाख 65 हजार 135 नमूने निगेटिव रहे.

    शहर में सर्वाधिक 309 संक्रमित

    सोमवार को प्रभावित 974 मरीजों में मनपा क्षेत्र से 309, चंद्रपुर तहसील से 58, बल्लारपुर से 10, भद्रावती से 108, ब्रम्हपुरी से 16, नागभीड़ से 26, सिंदेवाही से 6, मूल से 21, सावली से 14, गोंडपिपरी से 10, राजुरा से 15, चिमूर 142, वरोरा 205, कोरपना 26 और अन्य स्थानों से 8 मरीज पाए गए हैं. मृत लोगों में आंबेनेरी तहसील चिमूर का 56 वर्षीय पुरुष, सोनेगांव बु. तहसील चिमूर की 65 वर्षीय महिला, पिपर्डा तहसील चिमूर की 50 वर्षीय महिला, चंद्रपुर शहर के सरकारनगर की 38 वर्षीय महिला, भिवापुर बंगाली कालोनी की 58 वर्षीय महिला व जटपुरा गेट का 62 वर्षीय पुरुष, ब्रह्मपुरी का 45 वर्षीय पुरुष, गुरु माऊलीनगर वरोरा की 70 वर्षीय महिला, सलीमनगर, वरोरा का 63 वर्षीय पुरुष, बल्लारशा की 60 वर्षीय महिला का समावेश है. जिले में अब तक 502 बाधितों की मौत हो चुकी हैं. इनमें चंद्रपुर जिले के 458, तेलंगाना 1, बुलढाना 1, गड़चिरोली 20, यवतमाल 19, भंडारा एक और वर्धा जिले के एक व्यक्ति का समावेश है.

    2 केंद्रों पर ही टीकाकरण

    जिले में वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण पूरी तरह से ठप है. सोमवार को भी केवल 2 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ. कुल 280 लोगों को टीका दिया गया. इसमें जिला सामान्य अस्पताल में 148, वेकोलि एरिया अस्पताल लालपेठ में 132 लोगों का टीकाकरण किया गया. अब तक कुल 1 लाख 57 हजार 341 लोगों का टीकाकरण हुआ. इनमें से 1 लाख 40 हजार 435 ने पहली बार और 16,906 ने दूसरी बार टीका लगाया है. वैक्सीन की कमी के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन लाने के लिए एक वाहन नागपुर रवाना हुआ है. मंगलवार को यहां वैक्सीन की खेप आने पर टीकाकरण में गति आएगी.