2 दिनों से नया पाजिटिव नहीं,  12,000 लोग निगरानी में

Loading

चंद्रपुर. पिछले सप्ताह में जिले में प्रतिदिन कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला अब 2 दिन से थम चुका है. जिले में सोमवार के बाद से कोरोना का कोई नया पाजिटिव मरीज नहीं पाया गया है, जिससे जिले में राहत महसूस की जा रही है. जिले में 12,000 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है. जिले में सोमवार को एक महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी. मूल तहसील के ग्राम चिरोली की यह 26 वर्षीय महिला अपने ही परिवार के एक कोरोना संक्रमित सदस्य के संपर्क में आने से कोरोना पाजिटिव पाई गई थी. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की सख्या 22 हो गई थी. मंगलवार व बुधवार को किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आयी.

रोजाना औसतन 50 स्वैब की जांच
जिले में प्रतिदिन औसतन 50 लोगों के स्वैब की जांच की जा रही है. बुधवार तक जिले में कुल 881 संदिग्धों के स्वैब एकत्रित किए गए थे, जिनमें से 776 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. अब भी 69 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. जिले में भर्ती 21 मरीजों की हालत स्थिर है. इससे पूर्व एक कोरोना मरीज को छुट्टी दे गई थी. 2 पाजिटिव मरीजों के उपचार के बाद की पहली रिपोर्ट निगेटिव आयी है. उनकी दूसरी रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. यदि वह भी निगेटिव आती है, तो उन्हें भी छुट्टी दे दी जाएगी. जिले में कोरोना संक्रमित पहला मरीज 2 मई को पाया गया था. 2 सप्ताह बाद दूसरा मरीज 13 मई को मिला. फिर एक सप्ताह बाद 20 मई को जिले में एक ही दिन में कुल 10 पाजिटिव मरीज मिले थे. इसके बाद प्रतिदिन मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हुआ. 23 मई को 7, 24 मई को 2 और 25 मई को 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी.

कोरोना अपडेट
– 22 पाजिटिव अब तक

– 881 लोगों के लिए सैम्पल

– 776 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

– 70,662 लोग बाहर से आए

– 12,292 लोगों पर निगरानी

– 58,370 लोगों ने पूरा किया क्वारंटाइन

– 4,562 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में