Candidate reached ambulance to withdraw nomination

  • शिकायत के लिए आरटीओ अधिकारी से संपर्क करे

Loading

चंद्रपुर. एम्बुलन्स का भाडा निश्चिती करने हेतु जिलाधीश डा. खेमनार के अध्यक्षता में बैठक ली गयी. बैठक में एम्बुलन्स का भाडा तय किया गया है. इससे अधिक भाडा जनता से लिए जाने पर लेखी स्वरूप में आटीओ अधिकारी चंद्रपुर कार्यालय से संपर्क करने का आवाहन आरटीओ कार्यालय से किया है.     

ऐसे रहेगा एम्बुलन्स का भाडा 
25 किलो मीटर अथवा दो घंटे के लिए प्रति किमी के तौर पर भाडा निश्चित किया है. मारुती व्हैन का 25 किलो मीटर अथवा दो घंटे के लिए 600 रूपये तो 12 रुपये प्रति किलो मीटर भाडा निश्चित किया है. टाटा सुमो व मेटाडोर तथा कंपनी द्वारा चलाए जा रहे वाहन का 25 किलो मीटर तथा 2 घंटे के लिए 700 रूपये तो 12 रूपये प्रति किलो मीटर भाडा निश्चित किया है.  

टाटा 407, स्वराज माझदा आदीं वाहन, विंगर, टेम्पो ट्रैव्हलर वाहन का 25 किलो मीटर अथवा 2 घंटे के लिए 800 रूपये तो 18 रुपये प्रति किलो मीटर भाडा दर निश्चित किया है. आयसीयु अथवा एसी वाहन का 25 किलो मीटर अथवा 2 घंटो के लिए रुपये 1 हजार तो 22 रुपये प्रति किलो मीटर भाडा निश्चित किया है.