Ration shopkeepers waiting for grain, beneficiaries circling the shop
File Photo

  • पात्र लाभार्थियों की सुची संकेतस्थल पर उपलब्ध होगी

Loading

चंद्रपुर. राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना तथा अन्य राज्य योजना अंतर्गत जिन परिवार की ओर किसी भी प्रकार का रेशन कार्ड ना हो व जन्हिे अनाज की आवश्यक है ऐसे सामाजिक व आर्थिकदृष्या दुर्बल, वस्थिापित मजदुर, ठेका मजदुर, गरिब व जरूरमंदों को मई व जुन 2020 इन दो महिनों का प्रति व्यक्ति प्रति महिना 5 किलो चावल तथा प्रति परिवार 1 किलों चना निशुल्क दिए जाने के नर्दिेश आपुर्ती अधिकारी राजेंद्र मस्किीन ने दिए है.

लाकडाऊन से उत्पन्न हुई परस्थितिि पर नियंत्रण पाने हेतु केंद्र शासन के आत्मनर्भिर भारत वत्तिीय सहाय्य पैकेज अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा दिए गए नर्दिेशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत बिना रेशन कार्ड धारकों को मई व जुन इन दो महिनों के लिए निशुल्क चावल वितरित करने के नर्दिेश प्राप्त हुए है.

चंद्रपुर जिले में इस शासन नर्णिय अनुसार प्रत्येक गांव व शहरी क्षेत्र में वार्डनिहाय जरूरतमंद नागरिकों की सुची तहसील, नगरपालिका, महानगरपालिका की ओर से तैयार की गयी है. सुची अनुसार जिले में 32 हजार 642 परिवार के 1 लाख 16 हजार 124 लाभार्थि व्यक्ति नश्चिति किए है. इन लाभार्थियों को नश्चिति किए गए राशन दुकान से जुन महिने में मई व जुन इन दो महिनों का अनाज एक साथ अर्थात 10 किलो प्रति व्यक्ति चावल व 2 किलों चना प्रति परिवार इस तरह वितरित किया जायेगा.

पात्र लाभार्थियों की सुची चंद्रपुर जिले के 222.ष्द्धड्डठ्ठस्रड्ड.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ संकेतस्थल पर दी गयी है. संबंधित लाभार्थियों ने दिए गए मोबाईल क्रमांक द्वारा अनाज वितरित किए जानेवाले दुकान की जानकारी गयी है. प्रत्येक लाभार्थियों ने नश्चिति केंद्र व राशन दुकान से ही अनाज दिया जायेगा. नश्चिति किए गए प्रत्येक केंद्र, राशन दुकान में लाभार्थियों की सुची पेश की गयी है. लाभार्थियों को सोशल डस्टिंन्सिंग पर अंमल करने का आवाहन किया जा रहा है. अनाज वितरण संदर्भ में शिकायत होने पर टोल फ्री क्रमांक 1800-22-4950 व 1967 क्रमांक पर शिकायत दर्ज करने का आवाहन किया है.