corona
File Photo

पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार 200 से कम कोरोना संक्रमित मिल रहे थे किंतु पिछले 24 घंटे में कुल 212 कोरोना संक्रमित पाये गये है।

Loading

  • 24 घंटे में मिले 212 कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 13,612
  • एक्टीव मरीजों की संख्या 3 हजार से कम 

चंद्रपुर. पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार 200 से कम कोरोना संक्रमित मिल रहे थे किंतु पिछले 24 घंटे में कुल 212 कोरोना संक्रमित पाये गये है। साथ ही 6 संक्रमितों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही जिले के कुल बाधितों की संख्या 13,612 और मृतकों की संख्या 205 हो गई है। 

चंद्रपुर जिले में सितंबर महीने में औसतन 250 से 300 कोरोना संक्रमित मिल रहे थे। किंतु 25 सितंबर से 1 अक्टूबर के लगाये जनता कर्फ्यू के बाद 2 अक्टूबर से से कोरोना का ग्राफ उतर रहा था। अब पिछले 24 घंटे में 212 संक्रमितों की वृध्दि दर्ज की गई है। जिले में कुल 1,09,728 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 52,713 की आरटीपीसीआर अैर 57,016 की एटीसी जांच की गई। दोनों जांच में क्रमश: 7999 और 5613 कोरोना पाजिटिव पाये गये है।

वहीं 94,841 सैंपल निगेटिव मिले है 751 की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। उपचार के पश्चात कुल 10,454 संक्रमितों ने कोरोना पर मात की है यह लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके है और 2953 का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 6 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 205 हो गई है। मृतकों में चंद्रपुर जिले के 194, तेलंगाना के 1, बुलढाना के 1, गडचिरोली के 3, यवतमाल के 5 और भंडारा जिले के 1 कोरोना संक्रमित का समावेश है।