chandrapur corona

  • 5 मृतकों के साथ मृतकों की संख्या 89 हुई

Loading

चंद्रपुर. जिले भर में कोरोना पाजिटिवों की संख्या लगातार बढ रही है। इसकी वजह से अनेक तहसीलों में व्यापारी एसोसिएशन स्वेच्छा से जनता कर्फ्यू लागू कर रहे है। इसके बावजूद कोरोना बाधितों का ग्राफ जिले में तेजी से बढता ही जा रहा है। आज 373 बाधितों की वृध्दि के साथ जिले में बाधितों की संख्या 6682 तक पहुंच गई वहीं मृतक 89 हो गये है।

जिले के हास्पिटल में उपचार करा रहे 2903 बाधितों की तुलना में उपचार के बाद ठीक होने वालों की संख्या 3690 है। कल तक कुल बाधितों की संख्या 6309 थी जो आज बढकर 6682 हो गई है। आज कुल 5 बाधितों की मृत्यु के साथ ही मरने वालों की संख्या 89 हो गई है। मृतकों में बंगाली कैंप चंद्रपुर निवासी 70 वर्षीय पुरुष है। उसे 11 सितंबर को शासकीय मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था उसे कोरोना के साथ निमोनिया था 15 सितंबर को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। दूसरा मृतक महाराणा प्रताप वार्ड बल्लारपुर निवासी 46 वर्षीय पुरुष है। उसे 14 सितंबर को शासकीय मेडिकल कालेज में दाखिल किया था उसे भी कोरोना के साथ निमोनिया था जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। तीसरा मृतक क्राईस्ट हास्पिटल परिसर चंद्रपुर के 65 वर्षीय पुरुष का समावेश है उसे 8 सितंबर को मेडिकल कालेज में दखिल किया गया उसे कोरोना के साथ निमोनिया था 15 सितंबर को उसकी मृत्यु हो गई, चौथा मृतक टीचर कालोनी चिमूर निवासी 65 वर्षीय पुरुष है उसे 13 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था उसे कोरोना के साथ निमोनिया, हाई ब्लडप्रेशर, ब्ल्डशूगर भी था 15 सितंबर को उसकी मृत्यु हो गई और पांचवा मृतक एसटी वर्कशाप तुकुम चंद्रपुर निवासी 55 वर्षीय पुरुष है उसे 10 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था उसे कोरोना के साथ निमोनिया था और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। इस प्रकार मृतकों की संख्या 89 हो गई है। जिसमें चंद्रपुर के 82 तेलंगाना का 1, बुलढाना के 1, गडचिरोली के 2 और यवतमाल के 3 बाधितों का समावेश है।