Coronavirus, Mumbai, India
PTI Photo

    Loading

    चंद्रपुर. जिले में कोरोना का असर कम होने का आज भी प्रमाण मिला. पॉजीटीव मरीजों की संख्या और घटी है.आज 63 नये पॉजीटीव मरीज मिले जबकि 6  मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा.

    बाधित हुए 63 मरीजों में चंद्रपुर महानगर पालिका क्षेत्र से 8, चंद्रपुर तहसील से 4,बल्लारपूर 17, भद्रावती 2, ब्रम्हपुरी 6 , नागभिड 4, सिंदेवाही 4, मूल 4, सावली 2, पोंभूर्णा 6, गोंडपिपरी 1, राजूरा 1, चिमूर 1, वरोरा 2, कोरपना 0, जिवती 0 व  अन्य स्थान से 1 मरीज का समावेश है. आज मृत होनेवालो में चंद्रपूर शहर के अष्टभुजा वार्ड, रमाबाई नगर से 53 वर्षीय पुरुष, श्रीराम वार्ड घुग्घुस से 71 वर्षीय पुरुष, भद्रावती तहसील से 50 वर्षीय पुरुष व 84 वर्षीय महिला, मुल तहसील से 60 वर्षीय पुरुष जबकि एकता नगर माजरी से 45 वर्षीय पुरूषों का समावेश है.

    जिले में अब तक 83 हजार 649 पर पहुंची है. जिनमें से 80 हजार 704 कोरोना मुक्त हुए वर्तमान में  हजार 460 पर उपचार शुरू है. अब तक 4 लाख 95 हजार 659 लोगों के नमूने लिए गए जिनमें से 4 लाख 8हजार 610 नमूने निगेटीव आये है. जिले में अब तक 1485 बाधितों की मौत हुई है. इनमे से जिले के 1375,तेलंगाना के 2, बुलढाणा एक, गडचिरोली 39,यवतमाल के 51, भंडारा 11, वर्धा से 1, गोंदिया से 3  और नागपुर से 2 मरीजों का समावेश है.