ईद की नमाज घर में अदा करें, बकरी ईद के लिए प्रशासन के निर्देश

    Loading

    चंद्रपुर. कोविड-19 के कारण निर्माण परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 21 जुलाई को बकरी ईद मनाने के संदर्भ में गृह विभाग ने मार्गदर्शक सूचना जारी की है.

    कोविड-19 के कारण निर्माण संक्रामक परिस्थिति के कारण राज्य में सभी धार्मिक कार्यक्रमों को पाबंदी है. इसके चलते मनपा क्षेत्र में बकरी ईद की नमाज मस्जिद, ईदगाह अथवा सार्वजनिक स्थानों पर अदा नहीं रकते हुए नागरिकों से अपने घरों में अदा करने के निर्देश दिए गए हैं.

    गृह विभाग के निर्देशों के अनुसार बकरी ईद के मौके पर नागरिक किसी भी सार्वजनिक स्थान पर भीड़ न करें या एकत्रित जमा न हो, कोविड संक्रमण रोकने के लिए महानगर पालिका द्वारा विहित किए गए नियमों का अनुपालन करना बंधनकारक रहेगा. वर्तमान में कार्यान्वित जानवरों का बाजार बंद रहेगा.

    नागरिकों को जानवरों की खरीदी करनी हो, तो उनसे आनलाइन या फोन पर खरीदी करने की अपील की गई है. नागरिकों से संभव हो तो प्रतिकात्मक कुर्बानी करने का भी आह्वान किया गया.