मान्सुन पूर्व आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला

Loading

चंद्रपुर. नागपुर विभाग के विभागीय आयुक्त के मान्सुन पूर्व तैयारी 2020 की बैठक में दिए गए निर्देशानुसार समादेशक तथा नियंत्रण अधिकारी राज्य आपती प्रतिसाद दल के जी. श्रीधर के मार्गदर्शन में टीम क्र. 2 की जिलाधीश कार्यालय के नियोजन भवन, इरई बांध पर एक दिवसीय प्रशिक्षण व प्रात्यक्षिक कार्यशाला ली गयी. 

इस समय पुलिस निरक्षिक प्रमोद लोखंडे, पुलिस उपनिरक्षिक डी एन मंडल, व 8 प्रशक्षिक टिम उपस्थित थे. कार्यशाला में जिलाधीश कार्यालय व पुलिस दल के जिला बचाव टिम तथा ईकों प्रो संस्था के सदस्य व अन्य सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि तथा महसुल संवर्ग के अधिकारी व कार्मचारी का सहभाग था. उन्हे जिले में प्राकृतिक आपदा व मानव नर्मिति आपदा विषय पर ग्रामीण, तहसील, जिला स्तरपर निर्माण हुए आपदा के निवारण का प्रशिक्षण व प्रात्यक्षिक लिया गया. 

कार्यशाला में जिलाधिश डॉ. कुणाल खेमनार के मार्गदर्शन में निवासी उपजिलाधीश संपत खलाटे तथा तहसीलदार यशवंत धाईत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी जितेश सुरवाडे के उपस्थिति में चंद्रपुर जिले के बचाव टिम को आपदा पर मार्गदर्शन किया गया.