केवल ऑनलाईन शुरू रहेंगी स्कूलें, जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन

Loading

चंद्रपुर. कोरोना संक्रमण चंद्रपुर जिले में तेजी से बढ रहा है इसके चलते जिले की सभी स्कूलें 31 जुलाई तक बंद रखने के बारे में आदेश जारी करें इसके लिए सतत चंद्रपुर जिला मुख्याध्यापक एसो. के पदाधिकारियों ने जिले के सांसद बालू धानोरकर को निवेदन देकर विस्तृत चर्चा साथ ही जिलाधिकारी डा. खेमनार के कक्ष में 15जून 2020 के शासकीय निर्णय एवं जिलाधिकारी के 27 एवं 30 जून के आदेश पर चर्चा की गई. चरणबध्द तरीके से प्रत्यक्ष स्कूलें शुरू करने के संभावित खतरे पर चर्चा कर निवेदन दिया गया.

जिला मुख्याध्यापक संघ के सतत पत्राचार और सांसद बालू धानोरकर के प्रयासों से 13 जुलाई को जिले की सभी स्कूले प्रत्यक्ष शुरू ना होकर केवल ऑनलाईन शुरू रखने का जिलधिकारी ने आदेश जारी किया है.इससे शिक्षकों में फैला संभ्रम दूर हुआ है.

इस निर्णय के लिए जिलाधिकारी, सांसद बालू धानोरकर का चंद्रपुर जिला मुख्याध्यापक एसो. के अध्यक्ष नरेंद्र बोबडे, कार्याध्यक्ष रमेश पायपरे, सचिव राजू साखरकर, सलाहकार स्मिता ठाकरे, सहसचिव मनोज पावडे, अनिल मुसले, कोषाध्यक्ष राजू पारोधे, उपाध्यक्ष सुभाष शिंदे, राजेश सावरकर, सहकोषाध्यक्ष छाया मोहितकर, सदस्य अनिता पंधरे, रेखा सिंग, स्मिता धोपटे, चंद्रशेखर पिदूरकर, धनपाल बोरकर, प्रफुल निमसरकर, विजय लांबट, हनुमंतू चुकलवार, कारूजी अलोने, भिक्षुक रामटेके, राजेंद्र बन्सोड, मार्गदर्शक पूर्व प्राचार्य रामभाऊ ठेंगणे, पूर्व प्राचार्य गिरीधर बोबडे ने किया है.