अंग्रेजी शाला के कर्मचारियों को आपातकालीन फंड से वेतन दे

Loading

चंद्रपुर. लाकडाउन की वजह से अंग्रेजी माध्यम शालाओं की स्थिति दयनीय है. इसलिए कर्मचारियों के वेतन की समस्या निर्माण हो गई है. इसलिए प्रशासन आपातकालीन फंड से कर्मचारियों को वेतन दे ऐसी मांग विदर्भ इंग्रेजी मिडियम एसोसिएशन ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन में की है.

लाकडाउन में अभिभावकों को फीस अदा न करने का कोई आदेश न होने के बावजूद अधिकांश अभिभावकों संभ्रम में है. फीस न मिलने से शाला कैसे चलाये यह समसया है. इसलिए कोरोना की पार्श्वभूमि पर आपातकालीन फंड से शक्षिकों को वेतन देने की मांग शष्टिमंडल ने की है. जिलाधीश से मिले शिष्टमंडल में विदर्भ इंग्रेजी मीडियम ट्रस्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीष चांडकर, उपाध्यक्ष सुरेश मालु, कोषाध्यक्ष फ्रांसीस कुमार, सचिव दत्तप्रसन्न महादानी, महिला संगठना की अध्यक्ष स्मिता जिवतोडे, कैलाश खंडेलवाल, राज पुगलिया, डा. अमोल पोद्दार, निमेश मानकर, विकास कोल्हेकर, युवराज धानोरकर, चंदा जिवतोडे, जगदीश पांडे, बिशप श्यामसुंदर, हार्दिक हाडके, रवद्रिं सरकार आदि का समावेश है.