Private schools are charging fees for online education

  • शिवसेना और अभिभावकों ने तहसीलदार से की न्याय की फरियाद

Loading

राजुरा. कोरोना वायरस सक्रमण की रोकथाम के लिए जिले की शालाएं बंद पडी है। राजुरा के कुछ निजी शिक्षा संस्थाएं आनलाईन शिक्षा पध्दति के नाम पर अभिभावकों से शुल्क वसूल रही है। वर्तमान परिस्थिति में लोगों के रोजगार छीन गए है। इस बीच विद्यार्थियों को दी जा रही आनलाईन शिक्षा के एवज में शुल्क वसूली चिंता का विषय है। इसके खिलाफ शिवसेना ने तहसीलदार को निवेदन सौंपकर न्याय की फरियाद की है।

उक्त मांग के लिए राजुरा शिवसेना और अभिभावकों ने आज तहसीलदार को लिखित निवेदन देकर ध्यानाकर्षण किया है। तहसीलदार से मिलने वालों में शिवसेना के पूर्व उपजिला प्रमुख बबन उरकुडे, पार्षद राजु डोहे, निलेश गम्पावार, वसीम अंसारी, सुनिल लेखराज, उमेश गोरे, शुभम पोलजवार, जावेद, अजय सखिनाला, समीर शेख, प्रतीक घोटेकर और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की है.