परीक्षा शुल्क की 75 प्रश राशि राहत कोष में दें

  • NSUI ने की शिक्षा मंत्री से मांग

Loading

चंद्रपुर. कोरोना संक्रमण के कारण राज्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. राज्य सरकार आर्थिक मोर्चे पर भी लड़ रही है. ऐसे में विद्यार्थियों द्वारा दी गई परीक्षा शुल्क की 75 प्रश राशि सीएम राहत कोष में देने की मांग एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष यश दत्तात्रय ने पालकमंत्री वडेट्टीवार, सांसद धानोरकर के माध्यम से शिक्षा मंत्री से की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विवि की परीक्षा नहीं लेकर नतीजे घोषित करने का निर्णय लिया है.

किंतु विद्यार्थियों ने परीक्षा फीस पहले ही भर दी है. लेकिन परीक्षाएं रद्द होने से यह निधि विवि के पास जमा रहेगी. इस निधि को कोरोना जैसे संकट में उपयोग में लाने के लिए 75 प्रश राशि सीएम राहत कोष में जमा करने की मांग उन्होंने की. निवेदन सौंपते समय एनएसयूआई की शिवानी वडेट्टीवार, कुणाल चहारे, सचिन कात्याल, शिवसेना जिलाध्यक्ष संदीप गिरे, हरीश कोत्तावार, राम हिगले आदि उपस्थित थे.