Purchase of cotton at Varora starts at 4725 quintal

कृषि उपज बाजार समिति वरोरा अंतर्गत में. पारस एग्रो प्रोसेसर्स में आज 19 अक्टूबर से 4725 रुपये क्विंटल के दाम से कपास खरीदी शुरु हुई है।

Loading

वरोरा. कृषि उपज बाजार समिति वरोरा अंतर्गत में. पारस एग्रो प्रोसेसर्स में आज 19 अक्टूबर से 4725 रुपये क्विंटल के दाम से कपास खरीदी शुरु हुई है। आज कपास खरीदी शुभारंभ के अवसर पर बाजार समिति के सभापति राजेंद्र चिकटे, उपसभापति देवानंद मोरे, सचिव चंद्रसेन शिंदे, सचिन डहालकर, जिनिंग मालिक अमोल मुथा, केंद्र प्रमुख पंकज डवरे, भाउराव पोले आदि उपस्थित थे।

कपास बेचने के लिए प्रथम आई चालबर्डी निवासी वैशाली मत्ते का सभापति राजेंद्र चिकटे के हाथों शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया। इसके अलावा किसान गणेश बोढे, विठ्ठल ढुमने, शारद जागिलवार, बालाजी जोगी का भी सत्कार किया गया। आज प्रथम दिन दोपहर 12 बजे तक 5 किसानों से कुल 6768 क्विंटल कपास खरीदी किया गया। दोपहर 2 बजे तक 12,425 क्विंटल कपास की आवक हुई।

सोयाबीन को 4050 रुपये क्विंटल दाम

कृषि उपज बाजार समिति वरोरा अंतर्गत राजीव गांधी मार्केट यार्ड में सोयाबीन को 4050 रुपये क्विंटल दाम दिया जा रहा है। इसलिए किसानों से बिक्री के लिए कपास और सोयाबीन  लाने की अपील सभापति राजेंद्र चिकटे, उपसभापति देवानंद मोरे, सचिव चंद्रसेन शिंदे ने की है।