Home Quarantine

Loading

दुर्गापुर. एक ओर सरकार के नर्दिेश अनुसार प्रवासी व्यक्तियों को होम कोरेन्टाईन और संस्थात्मक कोरेन्टाईन रहना पड़ रहा है. परंतु होम कोरेन्टाईन हुए कई लोग नियमों का पालन ना कर अन्य लोगों को भी जोखिम डालते हुए नजर आये है. दुर्गापुर एक युवती ने 14 दिन का होम कोरेन्टाईन पूरी ईमानदारी से पूरा कर परिसर के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने पर परिसर के लोगों ने होम कोरेन्टाईन पूरा होने पर उसका स्वागत किया.

दुर्गापुर वार्ड क्र.2 डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक में रहनेवाली युवती 15 दिन पूर्व पुणे बारामती से आयी थी. उसे स्वास्थ्य पथक ने होम कोरेन्टाईन किया था. कोरेन्टाईन का महत्व एवं नियम उसे बताये गए थे. उक्त युवती ने ना केवल अपने परिवार बल्कि पूरे परिसर के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा.परिसर के लोगों ने उसका फूलों से स्वागत किया. इस समय दुर्गापुर के स्वास्थ्य सेवक सुरेश कुलसंगे, जगजीवन सहारे, एड. कपिल भगत, डा. गेडाम, मेहबूब शेख, अंजय्या मुसनमवार, प्रशांत बट्टिूरवार, माणिक नंदेश्वर, मारोती कांबले, दिलीप ढोक, मेहुल ढोक, सूरज मुरमाडे, आशिष चालुरकर, प्रज्वल बनकर, सागर फरकुंडे उपस्थित थे.