Corona increases distance between sister and brother, no means of transport, danger of infection increases

  • कोरोना वारियर्स की कलाइयों पर राखी बांधकर युवतीयों ने मनाया पर्व

Loading

चंद्रपुर. भाई बहन के प्यार का प्रतिक रक्षाबंधन पर्व कोरोना संक्रमण के चलते जिले भर के घरों में सादगी के साथ मनाया गया. जिले के बाहर जाने हेतु पाबंदी होने से पहले ही बहनों ने कुरिअर तथा पोस्ट के माध्यम से भाईयों से राखीयां भेजी गयी. दौरान अभाविप चंद्रपुर की युवतीयों ने सोशल डिस्टंन्सिंग पर अंमल करते हुए कोरोना वारियर्स को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया. 

अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद चंद्रपुर महानगर की ओर से नियमों का पालन करते हुए व्होकल फार लोकल अंतर्गत स्वदेशी निर्मित बांस से बनी राखी से रामनगर पुलिस स्टेशन तथा आश्रय बालगृह में रक्षाबंधन कार्यक्रम लिया गया. इस अवसर पर पुलिस कर्मीयों को वारियर्स का आभार इस संकल्पना अंतर्गत उनका आभार माना गया. 

पुलिस निरिक्षक हाके को एक किताब भेटवस्तु के तौर पर दी गयी. आश्रय बालगृह में बालकों को 1 नोटबुक व पेन्सिल का वितरण कर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया. 

इस समय प्रमुखता से अभाविप जिला संयोजक प्रवीण गिलबिले, महानगर मंत्री शुभम निंबालकर, शैलेश दिंडेवार, रोहित खेडेकर, श्रेयस श्रीगडीवार, रिषिकेश बनकर, निशिकांत आष्टांकर, रेणुका मारशेट्टीवार, शितल बिल्लोरे, रोहिणी ठाकरे, नंदनी सोनटक्के, ज्योती प्रजापती आदि उपस्थित थे.