Government's big decision amid rising corona virus case in England, now all adults will be screened twice in a week
File

    Loading

    चंद्रपुर. जिले में पिछले 24 घंटे में 644 मरीजों ने कोरोना से मुक्ति पायी और अपने घरों को लौटे वही 110 नये मरीज भरती किए गए. 09 लोगों ने आज कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. पिछले चार पांच दिनों में निरंतर कोरोना मरीजों की संख्या में आ रही कमी सुखद विषय है. 

    जिले में अब तक कुल 82 हजार 307 लोगों को कोरोना ने घेरा जिनमें से शुरूआत से अब तक 77 हजार 633 लोग कोरेाना मुक्त हुए है. वर्तमान में 3 हजार 235 बाधितों पर उपचार शुरू है. अब तक 4 लाख 68 हजार 701 नमूनों की जांच की गई. इसमें से 3 लाख 83 हजार 383 नमूने निगेटीव आये है.

    आज मृत हुए 09 लोगों में चंद्रपुर शहर के खुटाला से 54 वर्षीय महिला, समता नगर से 75 वर्षीय पुरुष, परसोडी से 72 वर्षीय पुरुष. बल्लारपूर तहसील से 38 वर्षीय महिला. वरोरा तहसील से 70 वर्षीय पुरुष. सिंदेवाही तहसील से 70 वर्षीय पुरुष. गोंडपिपरी तहसील से 73 वर्षीय पुरुष. चिमूर तहसील के ताडगाव से 58 वर्षीय पुरुष. चामोर्शी तहसील से 63 वर्षीय पुरूष का समावेश है.

    जिले में अब तक 1439 लोगों की मौत हुई है. इनमें च्ंद्रपुर जिले से 1334, तेलंगणा 2, बुलडाणा 1 गडचिरोली 38, यवतमाल 48, भंडारा 11, वर्धा 1, गोंदिया 2 और नागपुर 2 मरीजों का समावेश है.

    आज बाधित 110 मरीजों में चंद्रपुर महानगर पालिका क्षेत्र से 22, चंद्रपुर तहसील से 07,बल्लारपूर 15, भद्रावती 02, ब्रम्हपुरी 18, नागभीड 01, सिंदेवाही 03, मूल 07, सावली 01, पोंभूर्णा 00, गोंडपिपरी 02, राजूरा 11, चिमूर 04, वरोरा 04, कोरपना 12, जिवती 00 व अन्य स्थान से 01 मरीज का समावेश है.