Goodnews: 4 corona infected hospitals of Dhamangaon will be goodbye, will be discharged today

Loading

बल्लारपुर. ईद के लिए शहर में आए और कोरोना पाजिटिव निकले अपने एक रिश्तेदार की मदद करने वाले व्यक्ति की कोरोना टेस्ट निगेटिव आयी है. परिजन की मदद के लिए आगे आए इस शख्स को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चा शुरू थी. लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली.

सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन
उक्त व्यक्ति ने बताया कि उनके यहां ईद के लिए मुंबई से एक परिजन आया था. उन्होंने एहतियातन चंद्रपुर में ही रुक कर सर्वप्रथम उसे अपना चिकित्सा परीक्षण करने की सलाह दी थी. परीक्षण के लिए वह परिजन चंद्रपुर के शकुंतला लॉन में गया, लेकिन बल्लारपुर का पता होने से उसे बल्लारपुर भेजा गया. उन्होंने ही परिजन को तुरंत बल्लारपुर आकर पुलिस स्टेशन में अपना नाम, पता दर्ज कराने के लिए कहा. ग्रामीण अस्पताल में आकर जांच की सलाह दी. उस परिजन ने दी गई सलाह के अनुसार ही एक आटो रिक्शा कर बल्लारपुर में अपना परीक्षण कराया और खुद को तुरंत इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया. अपने परिजन की मदद के दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरा पालन किया. मास्क का भी उपयोग कर पूरी एहतियात बरती. मरीज के संपर्क में आने से 2 दिन बाद उनका भी स्वैब लिया गया, जिसके रिपोर्ट निगेटिव आयी.