Coronavirus

    Loading

    • 85 मिले, दो की मौत

    चंद्रपुर. लम्बे अरसे के बाद आखिरकार जिले को कोरोना से राहत मिली है. जिले में आज 85 नये मरीज मिले है. काफी समय बाद एक दिन में 100 से कम मरीज मिले है. एक समय यह आंकड़ा एक दिन में 1500 से अधिक का था. इसी तरह मृत्युदर में भी कमी हो रही है. आज 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसी तरह से 24 घंटे में जिले में 218 लोगों ने कोरोना से मुक्ति पायी है. 

    आज प्रभावित मिले 85 मरीजों में चंद्रपुर महानगर पालिका क्षेत्र से 16, चंद्रपुर तहसील से 10 , बल्लारपुर से 8, भद्रावती से 11, ब्रम्हपुरी से 6, नागभीड़ से 3, सिंदेवाही 2, मूल 3, सावली 1, पोंभूर्णा 3, गोंडपिपरी 1, राजूरा 11, चिमूर 0, वरोरा 4, कोरपना 6, जिवती 0 व अन्य स्थान से 0 मरीजों का समावेश है. मृत हुए मरीजों में चंद्रपुर शहर के तुकूम परिसर से 65 वर्षीय दो महिलाओं का समावेश है.

    जिले में अब तक कुल 83 हजार 586 लोगों को कोरोना हुआ है. शुरूआत से लेकर अब तक 80 हजार 533 लोग कोरोनामुक्त हुए है. फिलहाल 1 हजार 574 मरीजों पर उपचार शुरू है. अब तक 4 लाख 91 हजार 844 लोगों के नमूनों की जांच की गई जिसमें से 4 लाख 4 हजार 866 लोगों के नमूने निगेटीव आये है. जिले में अब तक 1479 प्रभावितों की मौत हुई है इसमें से चंद्रपुर जिले के 1369, तेलंगाना 2, बुलढाणा 1, गडचिरोली 39, यवतमाल 51, भंडारा 11, वर्धा से 1, गोंदिया से 3 नागपुर से दो मरीजों का समावेश है.