GMC के डीन को हटाएं – कांग्रेस के शहराध्यक्ष तिवारी ने स्वास्थ्य मंत्री से की मांग

Loading

चंद्रपुर. कोरोना संक्रमण के चलते जिले में मृत्यु का दर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में इस स्थिति पर अंकुश रखने में चंद्रपुर शासकीय मेडिकल अस्पताल महाविद्यालय के अधिष्ठाता असफल होते दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस के शहराध्यक्ष रामू तिवारी ने डीन को हटाने की मांग स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से की. तिवारी ने कहा कि जिले में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. रोजाना लगभग 200 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. इनमें से कई मरीजों में दूसरी बीमारियां हैं. लेकिन अधूरी स्वास्थ्य सुविधा तथा वैद्यकीय अधिकारियों की रिक्तियां के चलते इन बीमारियों पर उपचार किए बिना कोरोना बीमारी का उपचार किया जा रहा है.

3-4 दिन नहीं मिल रही रिपोर्ट

तिवारी ने कहा कि फिलहाल सबसे अधिक जिम्मेदारी जिले के चंद्रपुर वैद्यकीय महाविद्यालय पर है. जिले से कई मरीज उपचार के लिए यहां आ रहे हैं. कोरोना जांच के बाद इसकी रिपोर्ट 3-4 दिनों तक नहीं मिल रही है. यह चिंता की बात है. शहर में कई वैद्यकीय अधिकारियों में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में मरीजों पर उपचार की समस्या खड़ी हो गई है. चंद्रपुर वैद्यकीय अस्पताल के अधिष्ठाता पर उन्होंने उचित नियोजन नहीं करने का आरोप लगाया.