जब्त ट्रैक्टर ले भागे रेत तस्कर, पुलिस ने दर्ज किया अपराध

Loading

चंद्रपुर. जिले के सिंदेवाही तहसील के पलसगांव में रेत तस्करों पर कार्रवाई कर जब्त ट्रैक्टरों को तहसील कार्यालय में रखा गया किंतु रात के समय तहसील कार्यालय के गेट का ताला तोडकर जब्त ट्रैक्टर रेत तस्कर ले भागे इस घटना से राजस्व विभाग में खलबली मच गई। पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक वैध के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

तहसीलदार पर्वणी पाटील ने 27 अक्टूबर की रात 10.30 बजे पलसगांव जाट में नायब तहसीलदार तोडकर के साथ सिंदेवाही राजस्व निरीक्षक, 4 पटवारी व 2 कोतवाल के साथ रेत  तस्करी करनेवाले 2 ट्रैक्टर को पकडा। रेत से भरे ट्रैक्टर का पंचनामा कर उन्हे जब्त किया। ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 34 एपी 1261 व ट्रैक्टर क्रमांक एम.एच 36 जी 1307 को तहसील कार्यालय में रखा गया।  

इस बीच तहसील कार्यालय के चपरासी को सोता देख वैद्य ने गेट का ताला तोडा और ट्रैक्टर चुरा ले भागे। सुबह चोरी की घटना उजागर होने पर नायब तहसीलदार ने पुलिस स्टेशन में वैद्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक निशिकांत रामटेके के मार्गदर्शन में एन. पी. सी. गेडेकर कर रहे है।