Scented tobacco worth 10.96 lakhs seized
File Photo

चिमूर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Loading

  • स्थानीय अपराध शाखा ने की नेरी में कार्रवाई

चंद्रपुर. स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने चिमूर पुलिस स्टेशन अंतर्गत नेरी गांव के एक घर में छापा मारकर महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू और अन्य पदार्थ का भंडारण बेचने के उद्देश्य से किये जाने की सूचना के अधार पर  नेरी गांव में गुलाब कामडी के दूकान के पीछे घर में छापा मारकर 10 लाख 96 हजार 300 रुपये का माल जब्त कर लिया है।

नेरी निवासी कामडी के निवास पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने छापा मारकर तलाशी ली तो मजा 108 हुक्का तंबाकू 50 ग्राम के 170 डिब्बे, 200 ग्राम के 204 डिब्बे, इगल हुक्का तंबाकू 40 ग्राम के 2595 पाउच और 200 ग्राम के 1048 पाउच ऐसे कुल 10 लाख 96 हजार 300  रुपये का माल जब्त कर चिमूर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

इस आधार पर चिमूर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डा. महेश्वर रेड्डी के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पीआई ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में पीएसआई विकास मुंढे, सचिन गदादे, जावेद, अपर्णा और ढाकणे ने की है।