जिला नियोजन की निधि समय पर करें खर्च – कलेक्टर

Loading

चंद्रपुर. जिले के विकास कार्य के लिए जिला नियोजन समिति द्वारा 100 प्रश निधि उपलब्ध करके दी जा रही है.उक्त निधि विहित समय में खर्च करने का पूरा ध्यान विभाग प्रमुख रखे यह निर्देश जिलाधिकारी अजय गुल्हाने ने सभी विभाग प्रमुखों को दिया है.

जिला वार्षिक योजना अंतर्गत सर्वसाधारण योजना, अनुसूचित जाति योजना एवं  आदिवासी उपयोजना के खर्च संबंध में किए गए नियोजन का जिलाधिकारी ने आज नियोजन भवन में जायजा लिया.

इस समय जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल कर्डिले, आदिवासी विकास प्रकल्प के प्रकल्प अधिकारी रोहित घुगे, जिला नियोजन अधिकारी गजानन वायाल प्रमुखता से उपस्थित थे.

जिलाधिकारी गुल्हाने ने आगे कहा कि इससे पूर्व सरकार की ओर से केवल 33 प्रश ही निधि उपलब्ध किए जाने के निर्देश थे अब मात्र पूर्ण शतप्रतिशत निधि उपलब्ध करके देने के बारे में सरकार के संशोधित सूचना प्राप्त हुई है. इसलिए सभी विभाग प्रमुख उन्हें मंजूर की गई पूर्ण निधि खर्च करने के लिए अगले दस दिनों में नियोजन करें.

इस समय समाजकल्याण विभाग, विद्युत विभाग, जलापूर्ति विभाग, सार्वजनिक निर्माणकार्य, सिंचाई, आदिवासी विकास, कृषि, स्वास्थ्य, नगर विकास, अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे.