Start a computer training center in the district

विविध शासकीय पदों की भरती के लिए एमएससीआईटी पाठ्यक्रम प्रमाणपत्र आवश्यक होता है।

Loading

  • सांसद धानोरकर ने की जिलाधीश से मांग

चंद्रपुर. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले 5 महीने से अधिकृत कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र बंद है। इसकी वजह से केंद्र के कर्मचारी और मालिकों पर भूखे मरने की नौबत आ गई है। पडोसी गडचिरोली जिले में कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुरु है इसी तर्ज पर जिले के अधिकृत कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र शुरु करने की मांग सांसद सुरेश धानोरकर ने जिलाधीश डा. कुणाल खेमनार से की है।

विविध शासकीय पदों की भरती के लिए एमएससीआईटी पाठ्यक्रम प्रमाणपत्र आवश्यक होता है। केंद्र के कर्मचारी और मालिकों का परिवार इसी व्यवसाय पर निर्भर है। किंतु पांच महीने से केंद्र बंद होने से उनपर आर्थिक संकट आ गया। राज्य के जलगांव, नागपुर, नंदुरबार और पडोसी गडचिरोली जिलाधीश ने नियम और शर्तो के आधार पर अनुमति दी है। इसी तर्ज पर चंद्रपुर जिले के कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र शुरु करने की मांग सांसद ने की है।