crime
File Photo

  • राजुरा एसडीपीओ की कार्यवाही

Loading

चंद्रपुर. बल्लारपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले कन्नमवार वार्ड के कुख्यात अपराधी अंकूश ग्याणसिंग वर्मा 32 को राजुरा उपविभागीय पुलिस अधिकारी की सिफारस पर बल्लारपुर उपविभागीय दंडाधिकारी ने चंद्रपुर जिले समेत 6 जिले से तडीपार किया है. 

संबंधित आरोपी अंकूश वर्मा के अपराधिक वृत्ती का है. इसके खिलाफ जिले में शराब संबंधित 12 अपराध व चोरी, डकैती, खुन, मारपीट ऐसे 5 अपराध बल्लारपुर, रामनगर, नागभीड, अहेरी पुलिस स्टेशन में दर्ज है. आरोपी पर इसके पहले भी 4 बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गयी. आरोपी को बार-बार अवसर दिए जाने के बावजुद बर्ताव में बदलाव नही लाने से आसपास के परिसर में दहशत निर्माण हो रही थी. उसके खिलाफ शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता था. आरोपी अंकूश वर्मा से भविष्य में गंभीर अपराध ना हो इसहेतू राजुरा एसडीपीओ ने पुछतांछ के पश्चात अंकूश वर्मा को तडीपार करने की सिफारस बल्लारपुर उपविभागीय दंडाधिकारी समक्ष की. 

अंकूश वर्मा को पक्ष रखने का अवसर देने के पश्चात यह तडीपार की कार्रवाई की गई. आरोपी अंकूश को चंद्रपुर, गडचिरोली, वर्धा, नागपुर, यवतमाल, भंडारा ऐसे 6 जिलों से तडीपार किया है. 

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे, अप्पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत खैरे के मार्गदर्शन में राजुरा उपविभागीय पुलिस अधिकारी स्वप्निल जाधव ने की.