Fi
Fi

Loading

चंद्रपुर. चिमूर तहसील अंतर्गत ताड़ोबा बफर जोन से सटे सातारा जंगल से सटे खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने हमला किया. इसमें बाम्हणगांव निवासी राज्यपाल दयाराम नागोसे (40) की मृत्यु हो गई. घटना शाम करीब 5.30 बजे हुई. जनवरी से अब तक बफर जोन अंतर्गत बाघ के हमले में मरने वालों की संख्या 5 हो गई हैं. 8 अप्रैल की सुबह इसी सातारा गांव निवासी दंपति महुआ चुनने गए थे. बाघ ने यमुना पांडुरंग गायकवाड़ (57) पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

लोगों में दहशत का माहौल
एक के बाद एक हो रहे बाघ के हमलों के कारण परिसर के गांवों के लोगों में दहशत का माहौल है. खरीफ मौसम की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर किसान परेशान है. 12 मार्च की रात करीब 9 बजे सिंदेवाही तहसील के शिवणी वन परिक्षेत्र अंतर्गत मोहाली नलेश्वर के खेत की सिंचाई करने गया किसान माणिक नन्नावरे (55) बाघ के हमले में मारा गया. 24 फरवरी को मूल तहसील अंतर्गत बफर जोन से सटे पेठगांव में बाघ ने रसिका मगरे को मार गिराया. 14 फरवरी को चिमूर तहसील के ताड़ोबा व्याघ्र प्रकल्प के कोलारा बफर जोन जंगल के पास खेतों की रखवाली करने गया बालाजी वाघमारे (66) भी बाघ के हमले में मारा गया. बाघ के हमले में 2 महिलाओं सहित 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. किसानों ने वन विभाग से बाघ का बंदोबस्त करने की मांग की है. घटना के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी शेंडे, वनपाल कोड़ापे, थानेदार स्वप्निल दूधे आदि मौके पर पहुंचे.