बोगस बीज आपूर्ति करने वालों पर कार्रवाई करें

  • सांसद-विधायक धानोरकर दंपति ने की कलेक्टर से मांग

Loading

चंद्रपुर. जिले में बड़े पैमाने पर कपास और सोयाबीन की फसल प्रमुखता से ली जाती है. किंतु अनेक किसानों के बीज बोगस निकलने से फसल अंकुरित नहीं हो पाई है. ऐसे किसानों पर दोबारा बुआई की नौबत आ गई है. यह विषय गंभीर है. इसकी दखल लेकर सांसद बालू धानोरकर व विधायक प्रतिभा धानेारकर ने जिलाधिकारी डा. कुणाल खेमनार से भेंट की. उन्होंने तेलंगाना एवं गुजरात राज्य से बड़े पैमाने पर आ रहे बोगस बीजों के बारे में उनका ध्यानाकर्षित कर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सांसद धानोरकर ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक प्रतिभा धानोरकर ने कहा कि इस संबंध में किसानों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं. पहले ही किसान काफी आर्थिक संकट में है. लॉकडाउन ने किसानों की कमर तोड़ दी है. इसलिए नुकसान का सर्वे कर आर्थिक सहायता देने या तत्काल बीज उपलब्ध कराने की मांग उन्होंने की. जिलाधिकारी डा. खेमनार ने इस संबंध में जल्द ध्यान देने का आश्वासन दिया.