governor approved the resignation of Sanjay Rathore
File Photo

    Loading

    • भाजपा महिला मोर्चा का चक्का जमा आंदोलन

    चंद्रपुर: यवतमाल जिले की पूजा चव्हाण मृत्यु मामले में वनमंत्री संजय राठोड का इस्तीफा लेकर उन पर सदोष मनुष्य वध का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा महानगर एवं भाजपा महिला मोर्चा ग्रामीण की ओर से मूल रोड चंद्रपुर में चक्काजाम आंदोलन किया गया. 

    इस अवसर पर पूर्व महापौर अंजली घोटेकर ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है क्योकि पूजा चव्हाण के मृत्यु के लिए ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल में वरिष्ठ मंत्री संजय राठोड जिम्मेदार है. मीडिया के माध्यम से एवं सोशल मीडिया में जिन 11 क्लीप्स संभाषण आया है इससे स्पष्ट होता है कि पूजा चव्हाण आत्महत्या प्रकरण में वनमंत्री संजय राठोड एवं उनके दो कार्यकर्ता अरूण राठोड एवं विलास चव्हाण यह दोनों जिम्मेदार है परंतु ठाकरे सरकार ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है.

    इसके पूर्व निवेदन सौपकर चक्का जाम आंदोलन की चेतावनी भाजपा महिला मोर्चा महानगर चंद्रपुर ने दी थी. इस संदर्भ में आज 27 फरवरी को भाजपा महिला मोर्चा महानगर एवं भाजपा महिला मोर्चा ग्रामीण की ओर से मूलरोड चंद्रपुर में चक्काजाम आंदोलन किया गया. 

    मोर्चे में शामिल अलका आत्रम ने कहा कि पूजा चव्हाण को न्याय देने के लिए संजय राठोड का इस्तीफा लेकर उन पर एवं उनके दो साथियों अरूण राठोड, विलास चव्हाण पर सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज किया जाए. जिला परिषद अध्यक्ष संध्या गुरनुले ने कहा कि पूजा चव्हाण के मोबाईल, लैपटॉप और उसमें मिली ग्यारह क्लीप्स का सायबर के माध्यम से सूक्ष्म जांच कर कार्रवाई करें एवं सम्पूर्ण प्रकरण की नि:पक्ष एवं गंभीरता से जांच करें.

    आंदोलन में भाजपा महिला मोर्चा महानगर अध्यक्षा अंजली घोटेकर, महिला मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष अलका आत्राम के नेतृत्व् में जिला परिषद अध्यक्ष संध्या गुरनुले, महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष वनिता कानडे के मार्गदर्शन में लिया गया. मूल की नगराध्यक्ष रत्नमाला भोयर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेणूका दुधे, महिला एवं बालकल्याण सभापति रोशनी शेख, चंद्रपुर पंचायत समिति के सभापति केमा रायपुरे, पूर्व नगराध्यक्ष श्वेता वनकर, रजिया कुरैशी, महामंत्री शिला चव्हाण, उपाध्यक्ष किरण बुटले, नगरसेविका वंदना तिखे, सचिव सिंधू राजगुरे, महामंत्री सायरा शेख, संजीवनी वाघरे, कल्पना पोलोजवार, अर्चना चावरे, कांता ढोके, सुजाता मैकलवार, अनिता भोयर, वनिता आसुटकर, वैशाली जोशी, आरती आक्केवार एवं असंख्य महिला उपस्थित थे.

    चक्काजाम आंदोलन के बाद विधायक सुधीर मुनगंटीवार, महाराष्ट्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष उमा खापरे, जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, थानेदार रामनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को निवेदन प्रेषित किया गया है.