Tension in Bengali camp on bringing the body of Manoj Adhikari

बुधवार को शहर के म्हाडा कालोनी परिसर में मनोज अधिकारी की हत्या कर दी गई थी।

Loading

  •  पुलिस ने किया हल्का बेंत प्रहार

चंद्रपुर. बुधवार को शहर के म्हाडा कालोनी परिसर में मनोज अधिकारी की हत्या कर दी गई थी। आज शव विच्छेदन के पश्चात मृतक का शव बंगाली कैंप परिसर में  लाते ही उसके समर्थकों ने शव वाहिका को रोक लिया जिससे तनाव की स्थिति निर्माण हो गई। भीड को तितर बितर और नियंत्रित करने पुलिस को हल्का बेंत प्रहार करना पडा।

 आज सुबह से बंगाली कैंप में लोग जगह जगह इकट्ठा थे पुलिस को इसका अनुमान होने से वहां पर बंदोबस्त लगाया था। भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बेंत प्रहार करना पडा। मनोज अधिकारी के सैकडों समर्थक आज सुबह से बंगाली कैंप परिसर में इकट्ठा हो गये थे। मृतक दुर्गा मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष होने से मनोज अधिकारी का पार्थिव पहले दुर्गा मंदिर परिसर में रखा गया।

किंतु तनाव को देखते हुए पुलिस को हल्का बेंत प्रहार करना पडा। इस अवसर पर एसडीपीओ नांदेडकर, रामनगर के थानेदार हाके के साथ पुलिस दल मौजूद था। जिसके बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया और उसका अंतिम संस्कार किया गया।