कोरोना में सरकारी कर्मियों का योगदान महत्वपूर्ण, पूर्व विधायक प्रा. देशकर का प्रतिपादन

    Loading

    ब्रम्हपुरी. कोरोना काल में प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया. हमने कभी ईश्वर को नहीं देखा, किंतु प्रशासकीय अधिकारी, कर्मचारियों के रूप में हमें ईश्वर दिखाई दिए हैं. उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण है. उक्त प्रतिपादन पूर्व विधायक प्रा. अतुल देशकर ने किया. भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिन के अवसर पर भाजपा की ओर से कोरोना योद्धाओं का सत्कार किया गया. इस मौके पर उन्होंने यह बात कही. कार्यक्रम में एसडीपीओ मिलिंद शिंदे, तहसीलदार विजय पवार, वैद्यकीय अधीक्षक डा. खिल्लारे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. दूधपचारे, थानेदार रोशन यादव, भाजपा जिला संगठन महामंत्री संजय गजपुरे, जिला महामंत्री कृष्णा सहारे, विधानसभा प्रमुख प्रा. कादर शेख आदि उपस्थित थे.

    कोरोना योद्धाओं का किया सत्कार

    कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा देने वाले राजस्व, पुलिस, सभी डाक्टर्स, नगर पालिका के ठेका कमागारों का सत्कार किया गया. एसडीपीओ मिलिंद शेंदे, तहसीलदार विजय पवार, मेडिकल अधीक्षक डा. खिल्लारे ने भी विचार व्यक्त किए. प्रस्तावना भाजपा शहर महामंत्री मनोज वठे, संचालन प्रा. सुयोग बालबुधे तथा आभार प्रदर्शन अरविंद नंदूरकर ने किया. पूर्व शहराध्यक्ष फकीर कुर्वे, शहर महामंत्री मनोज भूपाल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष रश्मि खानोरकर, पूर्व पार्षद अनघा दंडवते, डा. हेमलता नंदूरकर, शहर उपाध्यक्ष चंदू पानसे, साकेत भानारकर, अरविंद कुंभारे, प्रतिभा राऊत, अशोक तुंडुलवार, रवींद्र अष्टेकर, दिलीप पंडित, भाजयुमो जिला सचिव तनय देशकर, नगर महामंत्री रितेश दशमवार, महामंत्री स्वप्निल अलगदेवे, ओबीसी आघाड़ी शहराध्यक्ष पंकज माकोड़े, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रमोद बांगरे, सचिव दत्ता येरावार, अमित रोकड़े, राहुल सुभेदार, भरत सावकार, बंटी येरावार, प्रफुल मेने, कृष्ण वैद्य, लक्की बिलगय्या, गणेश लांजेवार, कवडू, अमित कन्नाके, सुरेश बनपुरकर आदि उपस्थित थे.