US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

Loading

चिमूर. अब तक कोरोना मुक्त रहे चिमूर तालुका में रविवार को कोरोना का पहला संक्रमित मरीज पाया गया है। जिला स्वास्थ्य प्रणाली द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तालुका के सोनेगांव में 35 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। यह युवक नागपुर से अपने गांव लौटा था। नागपुर से आने के बाद, 1 जुलाई से संस्थागत क्वारंटाइन में रहे लोगों के 2 जुलाई स्वैब लिए गए थे। 

अब तक चंद्रपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 121 हो गई है। इनमे से 62 मरीज ठीक होकर घर गए और वर्तमान में 59 मरीजों पर इलाज शुरू है। जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 नए मरीज पाए गए।  

जिला स्वास्थ्य प्रणाली ने दी जानकारी के अनुसार, ऊर्जा ग्राम के 35 वर्षीय महिला कर्मचारी और उसके पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए परिवार के अन्य तीन सदस्यों के भी स्वैब लिए गए है। 

कोरोना अपडेट
 > 6309 के सैम्पल लिए गए

> 5238 के नमूने निगेटीव आये

> 912 नमूनों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा

> 62 कोरोना मुक्त हुए

> 59 का उपचार जारी

> 84749 लोग बाहर से आये

> 2181 अब निगरानी में है.

> 82568  ने पूरा किया क्वारंटाईन परेड

> 927 इन्स्टिटयूशनल क्वारंटाईन