मालगाडी पटरी से उतरी, बड़ी दुर्घटना होते बची

Loading

बल्लारपुर. बल्लारपुर रेलवे स्टेशन से मात्र आधा किमी की दुरी पर स्थित गोल पुलिया पर सोमवार की  शाम 5.45 बजे मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे गए. इस कारण नई दिल्ली – चेन्नई रेल मार्ग करीब 2 घंटे प्रभावित रहा. मिली जानकारी के अनुसार काजीपेठ से आई मालगाड़ी बल्लारपुर स्टेशन से चंद्रपुर की और जा रही थी. तभी गोल पुलिया ऊपर मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे गए. इस समय अन्य कोई रेलवे नहीं आने से बड़ा हादसा टल गया. 

रेल कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर उतरे हुए वैगन को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू किया. लगभग दो घंटे मशक्कत के बाद वैगनो को पटरी पर चढ़ाया जा सका. उक्त जानकारी स्टेशन प्रबंधक रामलाल सिंह ने दी.

बल्लारशाह रेलवे स्टेशन रेलवे का अतिव्यस्तम रेलमार्ग है ग्रैटट्रंक मार्ग पर यह स्टेशन है. इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकडों ट्रेनों का आवागमन होता था परंतु कोरोना के कारण दिन में चार से पांच ट्रेन चल रही है. इसके चलते इस हादसे की वजह से किसी तरह की जीव अथवा माल हानि नहीं हुई. उक्त ट्रेन साऊथ सेंटर से मालगाडी वर्धा की ओर जा रही थी.