File Photo
File Photo

  • युकां ने सब एरिया मैनेजर को समस्याओं से कराया अवगत

Loading

बल्लारपुर. बल्लारपुर वेकोलि कालोनी में मार्गों की दुर्व्यवस्था के संदर्भ में युवक कांग्रेस ने  वेकोलि के सब एरिया मैनेजर से मुलाक़ात की और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया कि बरसात के बाद अब वेकोलि के भीतरी मार्गो की मार्गो की दुर्दशा हो गई है।

 बल्लारपुर कालरी ग्राउंड के सामने से मध्य मायनर्स के बीच से जाने वाले मार्ग में इतने गड्ढे है कि मार्ग यह समझना मुश्किल होता है कि सडक में गढ्डे है अथवा गड्ढों में सडक। वार्ड में रोड बहुत ख़राब हैं मार्गों में बड़े बड़े गड़े निर्माण हो गये लोगों को कमर दर्द  की समस्या को रही हैं। कॉलोनी में वेकोलि अधिकारी बिलकुल ध्यान नहीं दे रहे है। सीएसआर फंड से कॉलोनी रिपेरिंग कर सकते हैं, नगरपालिका में ही  उस फंड का उपयोग हो रहा है,पर कॉलोनी में कोई ध्यान नहीं दे रहा है, युवक काँग्रेस की ओर से कॉलोनी  वासियों ने अनेक आंदोलन किये जाने के बावजूद अधिकारी नहीं सुन रहे है। दुपहिया वाहनों से कही बार दुर्घटना हुई है, इस कारण सब एरिया  मैनेजर से चेतन गेडाम के नेतृत्व में मुलाकात की व कॉलोनी के भीतरी मार्गो का जल्द से जल्द मार्गों का काम शुरु करने मांग की। शिष्टमंडल में सुनिल मोतीलाल, रूपेश रामटेके, राहुल नकटे, विक्की गुजरकर, राहुल गुगरुट, राजु सुकदेव व कार्यकर्ताओं का समावेश है।