किसानों पर दोबारा बुआई का संकट, तत्काल सर्वे कर आर्थिक मदद की मांग

  • अ.भा. किसान सभा की मुहिम

Loading

ब्रम्हपुरी. अखिल भारतीय किसान सभा एवं लाल बावटा खेतमजदूर यूनियन की 10 जुलाई से 5 सितंबर 2020 के दौरान देशव्यापी संयुक्त जनसंपर्क मुहिम कार्यक्रम अंतर्गत ब्रम्हपुरी में किसान कामगार नेता कॉ. विनोद झोडगे एवं उनके सहयोगी सतत तहसील के सम्पूर्ण गांव का भ्रमण कर किसान, खेतिहर से भेट लेकर उन्हें जानकारी पत्रक वितरित कर उनकी समस्या जाने एवं उसे सुलझाने का पूरा प्रयास करना उनका नित्य कार्यक्रम है.

हाल ही में चोरटी, भगवानपुर एवं वायगांव में भेट दी तो अनेक किसानों ने अपनी व्यथा रखकी सीधे खेत पर ले जाकर फसल की हालत बतायी. गत 20 दिनों से बारिश ना होने से खेतों में सम्पूर्ण पौधे सूख गए है जिन्होने थोडी बहुत रोपाई की है उनके भी पौधे सूख गए है ऐसे में रोपाई कैसे यह विकट प्रश्न निर्माण हुआ है. दुबारा बुआई का संकट निर्माण हो गया है इसलिए परिसर सहित तहसील के अन्य गांव में प्रशासन तुरंत सर्वे कर नुकसानग्रस्त किसानों को आर्थिक मदद देने की मांग किसान सभा के नेता विनोद झोडगे एवं किसानों ने की है.

कोरोना महामारी के कारण सर्वाधिक संकट किसानों पर आया है. उनका हाल बेहाल हो गया है इससे पूर्व बाजारपेठ बंद होने से किसानों को अपना कृषि उपज समय पर बेचना संभव नहीं हो पाया अनेक किसानों की उपज खेतों में ही सड़ गई, नष्ट करनी पड़ी. अनेक किसानों को फसल कर्ज नहीं मिला, बेंकों की गलतियों के कारण पुनर्गठित किसान कर्जमाफी लाभ से किसान वंचित है. सरकारी की आंशिक सहायता तक किसानों तक नहीं पहुंच पायी. कृषि उपज को समर्थन मूल्य नहीं समय पर बिजली सुविधा नहीं मिल रही है इससे किसान काफी परेशान है. 

तहसील के नुकसानग्रस्त धान फसल का तत्काल सर्वे कर नुकसान भरपाई दी जाए अन्यथा किसान सभा एवं लाल बावटा खेतमजदूर यूनियन की ओर से आगामी 10  अगस्त को ब्रम्हपुरी एसडीओ कार्यालय के सामने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी विनोद झोडगे, विनोद राऊत,मिलींद भन्नारे, शालिक ननावरे, राजेश खरकाटे, मुखरू रामटेके, विनोद गेडाम, रामाजी ढोरे, जयराम ढोरे, महादेव बघमारे, राजेंद्र ठाकरे, कैलास ढोरे, दिवाकर राऊत, रमेश भागडकर, भोजराज ढोरे, गोवर्धन राऊत, उध्वव कोरवाते, मारोती बुल्ले, लक्ष्मण ढोरे, भाऊराव मारबते आदि नुकसानग्रस्त किसान उपस्थित थे.