3 houses collapsed in Dahisar, one death
File Pic

    Loading

    चंद्रपुर. मौसम विभाग ने गुरूवार से लेकर शनिवार तक गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने का अंदेशा जताया था. शुक्रवार की रात झमाझम बारिश हुई और आज शनिवार को पूरी तरह से सूखा रहा. आज सुबह से आसमान में बादलों का डेरा रहा परंतु शाम होते होते मौसम पूरी तरह से साफ नजर आ रहा था.बीती रात हुई जोरदार बारिश के कारण एक वृध्दा का मकान ढहने से उसमें दबने के कारण वृध्दा की मौके पर मौत हो गई. यह घटना तहसील के पिपरी देशमुख में हुई.

    रात में हुई निरंतर बारिश के कारण चंद्रपुर तहसील के पिपरी देशमुख में रहनेवाले वृध्द भाऊराव कडूकर 80 का मकान ढह गया. घटना के समय वृध्द भाऊराव कडूकर गहरी नींद में सोया हुआ था. इसलिए उसे बच पाने का अवसर भी नहीं मिला और मकान के मलबे में दब जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई. वृध्द का कच्चा मकान था. और तीन चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से मकान जवाब दे गया. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.

    शुक्रवार की देर रात 11 बजे के बाद से झमाझम बारिश हुई जो कि काफी रात तक चलती रही. रात में हुई बारिश से निचले क्षेत्रों में सुबह में जलभराव देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुमान के विपरीत आज दिन भर  कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश के अलावा मौसम के साफ रहने से किसानों में चिंता छायी हुई है. किसान जोरदार बारिश की उम्मीदें लगाये हुए और बारिश कुछ देर असर दिखाने के बाद अचानक से नदारत हो जा रहा है. 

    बीते चौबीस घंटों में चंद्रपुर में 62.3 मिमी, बल्लारपुर में 79 मिमी, गोंडपिपरी में 26.1 मिमी, पोंभूर्णा में 21.1 मिमी, मूल में 26.8 मिमी,सावली में  14.2 मिमी, वरोरा में 42.8 मिमी, भद्रावती में 38.5 मिमी, चिमूर में 26.4 मिमी, ब्रम्हपुरी में 4.7 मिमी, सिंदेवाही में 30 मिमी, नागभीड़ में 12.1 मिमी, राजुरा में 41.8 मिमी, कोरपना में 58.3 मिमी, जिवती में 36.7 मिमी बारिश दर्ज हुई है.

    जलस्त्रोत अब भी है प्यासे

    मानसून के आगमन के बाद भी जलस्त्रोत अब भी प्यासे है. प्रमुख बड़े बांध आसोलामेंढा, दिना, इरई में 50 प्रश भी पानी नहीं है. आसोलामेंढा की कुल क्षमता 52.33 दलघमी है जिसमें इस समय 35.58 दलघमी पानी है अर्थात 67.99 प्रश, दिना की क्षमता 67.57 दलघमी है और इसमें 7.24 दलघमी पानी है अर्थात 10.71 दलघमी पानी है, इरई का जलस्तर 172.20 मीटर है. और 42.46 मीटर में पानी जमा है अर्थात 24.66 प्रश जलभंडार है. यही स्थिति जिले के अन्य बांधों की है.

    घोड़ाझरी में कुल क्षमता 41.32 दलघमी की है जिसमें 3.94 दलघमी अर्थात 9.54 प्रश, नलेश्वर की कुल क्षमता 10.23 दलघमी की है और इसमें 1.08 दलघमी अर्थात 10.60 प्रश, चंदई की कुल क्षमता 10.69 दलघमी और इसमें 3.74 दलघमी अर्थात 35 प्रश, चारगांव की क्षमता  17.34 दलघमी है जिसमें  2.09 दलघमी अर्थात 12.07 प्रश, लभानरसराड की कुल क्षमता 7.35 दलघमी है जिसमें बूंद भर पानी नहीं है, अमलनाला की 22.24 दलघमी क्षमता है जिसमें 8.01 दलघमी अर्थात 36.03 प्रश, पकडीगुडम की क्षमता  11.79 दलघमी है जिसमें  2.50 दलघमी पानी है अर्थात 21.20 प्रश, डोंगरगांव की क्षमता 12.44 दलघमी क्षमता है जिसमें  7.78 दलघमी पापनी अर्थात 62.54 दलघमी पानी है. कुल 8 बांधों में 21.86 प्रश पानी है.