सिंदेवाही शहर में घुसा बाघ, हमले में 1 जखमी

  • नागरिकों में दहशत

Loading

सिंदेवाही. सिंदेवाही शहर के शिवाजी चौक के पास सरकारी राईस मील परिसर में एक बाघ ने प्रवेश कर 1 व्यक्ति का जखमी करने की घटना मंगलवार की सुबह 7 बजे घटी. हमले में जखमी व्यक्ति का नाम गजानन ठाकरे 45 है. यह व्यक्ति राईस मील का चालक है. जिस क्षेत्र में बाघ घुसा था उस क्षेत्र के नागरिकों में दहशत निर्माण हुई है. वनविभाग से बाघ का बंदोबस्त करने की मांग की जा रही है. 

सरकारी राईस मील परिसर में सुअरों का प्रमाण अधिक है. बाघ सुअरों के पीछे शिकार की दृष्टी से राईस मील परिसर में आने की चर्चा नागरिकों में है. राईस मील परिसर में सुअरों का आतंक होने की कई शिकायत प्रशासन से की गयी. परंतु इस ओर अनदेखी करने से सुअरों की पैदावार दिनों दिन बढती जा रही है. सुअरो की शिकार के चलते बाघ ने सींदेवाही शहर में प्रवेश किया. घटना की जानकारी मिलते ही वनविभाग समेत पुलिस प्रशासन घटनास्थल पहुचा. पुलिस ने भीड पर नियंत्रण पा लिया. राईस मील परिसर में झाडीयां होने से बाघ ने शहर में प्रवेश किया. जिससे परिसर मे दहशत निर्माण हो गयी. परिसर में बाघ के पगमार्क पाए गए. बाघ की तलाश वनविभाग कर रहा है. जखमी व्यक्ति को सींदेवाही ग्रामीण अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया.