जनता कर्फ्यू में 27 से शामिल होंगे भद्रावती के व्यापारी

Loading

भद्रावती. जिले के पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार और जिलाधीशअजय गुल्हाने की अपील पर जिले में जनता कर्फ्यू लागू करने के बावजूद आज 26 सितंबर की सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक भद्रावती के फल और सब्जी के दूकान  शुरु थे। किंतु अब जिलाधीश के आदेश पर संपूर्ण बाजार बंद रख 1 अक्टूबर तक प्रशासन को सहयोग की जानकारी व्यापारियों ने दी है।

हाल ही में भद्रावती शहर में 16 से 20 सितंबर तक व्यापारियों की सहमति से जनता कर्फ्यू लागू किया था। इसलिए जिला प्रशासन की अपील के बावजूद 25 सितंबर को भद्रावती के कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान शुरु थ। इस पर जिलाधीश ने तहसीलदार से कारण पूछा था। उन्होंने उक्त कारण बताया किंतु तहसीलदार ने प्रशासन को सहयोग की अपील की। इस आधार पर 25 सितंबर की दोपहर 3 बजे गुंडावार किराना में व्यापारियों की बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया गया कि फल और सब्जी खराब होने वाली है इसलिए फल और सब्जियों को आज 26 सितंबर की सुबह 9 से दोपहर 2 बजे बेचने की अनुमति दी जाये। जिसे प्रशासन ने मान लिया। इसके चलते आज फल और सब्जी के दूकान शुरु थे और 27 सितंबर से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख प्रशासन को पूरी तरह से सहयोग करेंगे।