गांधी चौक में ट्राफिक सिग्नल शुरू, यातायात पर होगा नियंत्रण

Loading

मूल. शहर की बढ़ती यातायात व शहर के मध्यवर्ती गांधी चौक में यातायात पर नियंत्रण रखने के लिए नपा की ओर से पुलिस प्रशासन की सहयोग से ट्राफिक सिग्नल कार्यान्वित किया गया. नगराध्यक्षा रत्नमाला भोयर के हाथों से फिता काटकर तथा बटन दबाकर सिग्नल शुरू किया गया. इस समय पुलिस उपविभागीय अधिकारी अनुज तारे, थानेदार सतीशसिंह राजपूत, मुख्याधिकारी सिध्दार्थ मेश्राम, नगर पालिका उपाध्यक्ष नंदकिशोर रणदिवे आदि उपस्थित थे.

नगर पालिका को प्राप्त निधि से 16 लाख रु. की लागत निर्माण ट्राफिक सिग्नल लगाया गया. सोलर ऊर्जा पर चलने वाले सिग्नल को भविष्य में वायफाय जोड़ने की योजना है. शहर में सीसीटीवी लगाया जाएगा. गांधी चौक से गुजरने वाले चारों मार्ग पर खड़े किए गए ट्राफिक सिग्नल से गांधी चौक में दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगेगा. सुचारू यातायात के लिए पुलिस का बोझ अब कम होगा. मूल शहर में लगे स्वयंचलित ट्राफिक सिग्नल शहर की शान है. सिग्नल का पालन करने का आह्वान नगराध्यक्ष रत्नमाला भोयर व सहाय्यक पुलिस अधीक्षक अनुज तारे ने किया है.