25 दिनों से तुअर खरीदी ठप

  • समस्या : महज कुछ दिनों पर खरीफ मौसम

Loading

वरोरा. सरकार द्वार शुरू की गई तुअर खरीदी परिसर में 30 अप्रैल से बंद है. पहले प्रशासन ने खाली बोरे नहीं होने का कारण बताया, लेकिन बाद में बगैर कारण ही खरीदी बंद कर दी गई. अभी खरीफ मौसम को काफी कम समय बचा है. ऐसे में बीज, खाद व कीटनाशकों की खरीदी के लिए किसानों को पैसों की जरूरत है. उन्होंने सरकार से तुरंत तुअर खरीदी शुरू करने की मांग की है. गुढ़ीपाड़वा के पश्चात तुअर खरीदी करने की घोषणा की गई. सरकार ने तुअर को 5,800 रुपए का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया. सैकड़ों किसानों ने सातबारा, पटवारी का प्रमाण, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की जेराक्स आदि दस्तावेज के साथ कृषि उपज बाजार समिति में अपने नाम का पंजीयन कराया.

सूची में 585 किसानों का नाम
8 अप्रैल को वरोरा कृउबास में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) अंतर्गत तुअर की खरीदी शुरू की गई. जिला कृषि और औद्योगिक संस्था के विवेक मारकवार को नियुक्त किया गया. सप्ताह में 3 दिन खरीदी के लिए निर्धारित किए गए. किंतु खाली बोरा नहीं होना अथवा अवकाश का कारण सामने रखकर तुअर खरीदी बंद रखी गई. 30 अप्रैल से तुअर की खरीदी ठप है. वरोरा केंद्र के अंतर्गत 585 किसानों ने पंजीयन कराया है. दस्तावेज देने के बाद भी कई किसानों के नामों को सूची में शामिल नहीं किया गया है. इस मामले में जल्द कदम उठाकर तुअर खरीदी शुरू करने और जिनका नाम सूची में नहीं है, उन्हें भी शामिल करने की मांग किसानों ने की है.