arrest
File Photo

    Loading

    • 3 दोपहीया व 3 मोटर पम्प जब्त 

    चंद्रपुर. दोपहीया व मोटर पम्प चुरानेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को पोंभूर्णा पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी फरार है. आरोपीयेां के पास से चोरी का माल जब्त किया है. 

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पोंभूर्णा समिपस्थ ग्राम देवई निवासी आरोपी पंकज कोडापे व गणेश पान्हावार दोपहीया व मोटर पम्प मिलकर चोरी करते थे. दोनों आरोपीयेां ने 1 जून को 1 दोपहीया चुराई थी. चोरी की दोपहीया का उपयोग कर इन्होने 2 जून को 3 मोटरपम्प चुराए. 3 जून को पोंभूर्णा पुलिस ने आरेापी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. ऐसे में 4 जून को पुलिस ने देवई गांव में जाल बिछाकर आरोपी पंकज कोडापे को गिरफ्तार किया.

    आरोपी को कस्टडी में लेकर पुछताछ करने के बाद दिनेश नैताम, गणेश पान्हावार, अब्दुल रझाक अब्दुल गफार का पता चला. आरोपी पंकज कोडापे, दिनेश नैताम व अब्दुल रझाक अब्दुल गफार, गणेश पान्हावार पर पुलिस ने धारा 379, 34, 411 के तहत अपराध दर्ज किया. पुलिस ने जाल बिछाकर दुपहीयां व मोटर पम्प चोरों के गिरोह का पर्दाफाश कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिली. 

    इस मामले में तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी गणेश पान्हावार फरार है. 3 आरोपीयेां को अदालत में पेश किया गया. फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. चोरी किए 3 दुपहीया व 3 मोटरपम्प आरोपीयेां से जब्त किए गए. यह कार्रवाई उपविभगीय अनुज तारे के मार्गदर्शन में थानेदार धर्मेंद्र जोशी, उपनिरिक्षक दादाजी ओललवार, फौजदार संतोष येनगंटीवार, हवालदार सुधीर बोरकुटे, राजकूमार चौधरी, नवनीत सोनुले, अविनाश झाडे ने की.