Lucky draw of reservation for the post of sarpanch on 28th
File Photo

  • सरपंच के आरक्षण की ओर टिकी निगाहें

Loading

बल्लारपुर. बल्लारपुर तहसील में विसापुर सबसे बड़ी ग्रामपंचायत है. कोरोना संक्रमण काल के कारण यहां ग्रामपंचायत पर प्रशासक नियुक्त है. आगामी ग्रामपंचायत आम चुनाव के लिए तहसील प्रशासन ने प्रारूप मतदाता सूची जारी किए जाने से चुनाव की हलचल तेज हो गई है. विसापुर ग्रामपंचायत चुनाव में सरपंच पद के आरक्षण की ओर सभी की निगाहें टिकी हुई है. यहां 8050 मतदाता 6 प्रभाग से 17 ग्रामपंचायत सदस्यों का चयन करेंगे.

विसापुर ग्रामपंचायत में कुल 6 प्रभाग है. इसके लिए कुल 8050  मतदाता है इसमें 4130 पुरूष और 3920 महिला मतदाताओं का समावेश है. 17 ग्रा.पं. सदस्य पद के चुनाव में अनुसूचित जाति का कुल 4सीटों पर आरक्षण है, दो जगह सर्वसाधारण के लिए, दो जगह महिलाओं के लिए आरक्षित है. ओबीसी प्रवर्ग में कुल 5 में से 2 जगह सर्वसाधारण और 3 जगह महिलाओं के लिए आरक्षित है. अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग में कुल 3 सीटों में से एक सीट सर्वसाधारण एवं दो सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है. सर्वसाधारण कुल 5 जगह है इसमें 2जगह महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई है.

विसापुर ग्रामपंचायत में प्रभाग क्र.1 में कुल तीन जगह है ओबीसी, सर्वसाधारण एवं ओबीसी महिला ऐसा आरक्षण है. इस प्रभाग में 844 पुरूष जबकि 885  महिला ऐसे कुल 1689 मतदाता तीन उम्मीदवार चुनेगे.

प्रभाग क्र.2 में कुल 3 जगह है ओबीसी, अनुसूचित जाति महिला एवं ओबीसी महिला का आरक्षण है. इसमें 611 पुरूष और 605 महिला ऐसे कुल 1216 मतदाता तीन उम्मीदवारों का चयन करेंगे.

प्रभाग क्र.3 में दो जगह है सर्वसाधारण एवं अनुसूचित जनजाति महिला आरक्षित जगह है. इस प्रभाग में 1702 मतदाता है इसमें 862 पुरूष एवं 840 महिला मतदाता निर्धारित किये गए है.

प्रभाग क्र. 4 में कुल 3 सीटें है अनुसूचित जाति, सर्वसाधारण महिला एवं अनुसूचित जनजाति ऐसा आरक्षण है. प्रभाग 808 पुरूष एवं 716 महिला ऐसे कुल 1524 मतदाता है. जो कि तीन उम्मीदवारों का चयन करेंगे. 

प्रभाग क्र. 5 में कुल 3 सीटों का सर्वसाधारण, अनुसूचित जाति महिला, सर्वसाधारण महिला ऐसे आरक्षण है. इस प्रभाग में 6748 पुरूष एवं 595 महिला ऐसे कुल 1269 मतदाता है तीन उम्मीदवार चुनेगे.

प्रभाग क्र.6 में कुल 3 सीटें है. अनुसूचित जाति, ओबीसी महिला एवं अनुसूचित जनजाति महिला ऐसा आरक्षण है. इस प्रभाग में 331पुरूष एवं 319 महिला ऐसे कुल 650 मतदाता है.

राजनीतिक दल होने लगे है लामबंद

तहसील की सबसे बड़ी विसापुर ग्रामपंचायत में सत्ता पाने के लिए राजनीतिक दल काम में लग गए है. ग्रामपंचायत मतदाता प्रारूप सूची जारी होते ही भावी उम्मीदवारों ने मतदाताओं से संपर्क बढाना शुरू करदिया है. विभिन्न राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं नेप्रभागों में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.