WCL ने काटी बिजली – पाझारे की पहल पर सुलझी समस्या

Loading

घुग्घुस. तहसील के नकोड़ा गांव में कामगार वसाहत कालरी नं. 3 में रहने वाले परिवारों की बिजली खंडित करने के आदेश वेकोलि प्रशासन ने दिए. नकोड़ा, कालरी नं. 3 परिसर में वेकोलि अंतर्गत बिजली आपूर्ति की जाती है. संकट में फंसे वार्ड के नागरिकों ने तत्काल जिप सदस्य ब्रिजभूषण पाझारे को इसकी सूचना दी. नकोड़ा ग्रापं कार्यालय में वेकोलि के अतिरिक्त प्रबंधक अधिकारी बुच्चे रेड्डी के साथ जिप सदस्य ब्रिजभूषण पाझारे, सरपंच तनुश्री बांदुरकर, उपसरपंच शेख हनीफ रोशन, ऋषि कोवे, किरण बांदुरकर, लिंगपेल्ली प्रभाकर एवं अन्य ग्रापं सदस्य आदि ने चर्चा की.

लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति कमजोर
पाझारे ने बताया कि पिछले 3 माह से लॉकडाउन होने के कारण व्यवसाय एवं काम धंधे बंद है. जिससे कामगारों का वेतन नहीं हुआ है. उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है. इस परिस्थिति में वेकोलि द्वारा बिजली खंडित किए जाने का आदेश जारी किया है. इसके चलते लोग और संकट में घिर गए. पाझारे ने वेकोलि उपमहाप्रबंधक उदय कावले के साथ बैठक लेकर अगले 5 महीने तक बिजली आपूर्ति खंडित नहीं करने की मांग की. जिसे वेकोलि प्रशासन ने मान लिया.