Start regular sanitizing

    Loading

    चंद्रपुर. पिछले वर्ष कोरोना के दौरान विधायक सुधीर मुनगंटीवार की अगुवाई में उपलब्ध किए गए आटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन हेतु 16 अप्रैल से 1 हजार लीटर सैनिटाइजर मशीन हेतु उपलब्ध कराए जायेंगे. कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को ध्यान में लेकर कोरोना का प्रभाव रोकने की दृष्टि से विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

    पिछले वर्ष 60 केंद्रों पर थी सुविधा

    पिछले वर्ष मार्च महीने में कोरेाना का प्रभाव बढ़ने के पश्चात विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने स्‍थानीय अपराध शाखा, सायबर सेल चंद्रपुर, शहर पुलिस स्‍टेशन चंद्रपुर, रामनगर पुलिस स्‍टेशन चंद्रपुर, यातायात नियंत्रण शाखा, दुर्गापुर पुलिस स्‍टेशन, बल्‍लारपुर पुलिस स्‍टेशन, पुलिस स्‍टेशन पोंभुर्णा, चंद्रपुर तहसील कार्यालय, तहसील कार्यालय मूल, तहसील कार्यालय गोंडपिपरी, तहसिल कार्यालय गड़चांदुर, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र घुग्‍गुस, ग्राम पंचायत घुग्‍गुस,

    प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बालापुर, कोविड सेंटर महिला व पुरूष मुल, कोरोना केयर सेंटर नागभीड़, बल्लारपुर ग्रामीण अस्पताल, पोंभुर्णा ग्रामीण अस्पताल, मूल ग्रामीण अस्पताल, राजुरा ग्रामीण अस्पताल, गड़चांदुर ग्रामीण अस्पताल, मारोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजोली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, कोठारी स्वास्थ केंद्र समेत अन्य 60 केंद्रों पर आटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन उपलब्‍ध किए थे.

    आटोमैटिक मशीन के लिए भी सैनिटाइजर

    अब पुन: कोरोना का प्रभाव देखते हुए बाधितों की संख्या बढ रही है. ऐसे में विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने 1 हजार लीटर सैनिटायझर उपलब्‍ध कराने का निर्णय लिया है. प्रत्येक आटोमैटिक सैनिटायझर मशीन हेतु 5 लीटर सैनिटाइजर उपलब्ध कराएंगे. इसके लिए भाजपा के महानगर कोषाध्‍यक्ष प्रकाश धारणे व महानगर महामंत्री ब्रिजभूषण पाझारे से संपर्क कराने का आह्वान किया है.