राष्ट्रपति के समक्ष रखेंगे मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा – सांसद धानोरकर

  • मुस्लिम आरक्षण निर्णायक समिति ने सौपा निवेदन

Loading

चंद्रपुर. सांसद सुरेश उर्फ बालू धानोरकर ने मुस्लिमों को आश्वासन दिया कि वें मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे को लेकर एक शिष्टमंडल के साथ राष्ट्रपति से मिलकर उनके समक्ष यह मांग रखेंगे.

मुस्लिम आरक्षण निर्णायक समिति ने सांसद बालू धानोरकर से मिलकर उनके समक्ष मुस्लिम आरक्षण की मांग रखी.अन्य मांगों में मुस्लिम विद्यार्थियों के लिए निवासी स्कूल, मां फातेमा आवास योजना शुरू करने की मांग रखी गई.

इस समय विधायकद्वय सुभाष धोटे, प्रतिमा धानोरकर प्रमुखता से उपस्थित थे. शिष्टमंडल में सैय्यद आबिद अली, अधि. मलक शाकिर, इमरान दोसानी, हाजी हारून, रमजान अली, लतीफ, शहजाद हुसैन, मो.कादर शेख, मुनाज शेख, इबादुल सिद्दीकी, सिकंदर खान, काशिफ अली, शादाब खान, जावेद खान, शफी, नजीर कुरैशी, एजाज, शाहीन शेख, शिरीन कुरैशी, मलिका नफीसा, कौसर खान, प्रा. नाहीद काजी आदि का समावेश रहा.