महिला व बालकल्याण मंत्री ठाकुर इस्तीफा दे

  • भाजपा ने प्रदर्शन कर सीएम को भेजा निवेदन

Loading

चंद्रपुर/पोंभूर्णा.  राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर को न्यायालय ने 3 महीने सजा सुनाई है इसके बावजूद उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। इसलिए मुख्यमंत्री स्वयं उनका इस्तीफा लेकर निलंबित करें इस मांग के लिए आज सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने चंद्रपुर के जटपुरा गेट और पोंभूर्णा में आंदोलन किया। चंद्रपुर में जिलाधीश और पोंभूर्णा में तहसीलदार को निवेदन सौंपा।

विधायक सुधीर मुनगंटीवार और पूर्व मंत्री हंसराज अहीर के मार्गदर्शन में हुये आंदोलन का नेतृत्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले, शहर अध्यक्ष डा. मंगेश गुलवाडे, जिप सदस्य ब्रिजभूषण पाझारे, विशाल निंबालकर ने किया।

चंद्रपुर के आंदोलन में महापौर राखी कंचर्लावार, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष वनिता कानउे, प्रकाश धारने, राजेंद्र अडपेवार, प्रमोद शास्त्रकार, पार्षद शीतल गुरनुले, सविता कांबले, वनिता डुकरे, शीला चैहान, माया उइके, छबु वैरागडे, शीतल आत्राम, सोपान वायकर, सतीश घोनमोडे, वसंता देशमुख, रवि आसवानी, संदीप आवारी, प्रदीप किरमे, विठ्ठल डुकरे, प्रशांत विघ्नेश्वर प्रमुखता से शामिल थे।

पोंभूर्णा तहसीलदार से मिले शिष्टमंडल में भाजपा तहसीलअध्यक्ष गजानन गोरंटीवार, पार्षद अजित मंगलगिरीवार, पंचायत समिति सदस्य विनोद देशमुख, गंगाधर मडावी, राजु ठाकरे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.