सीईओ के कक्ष के सामने आंदोलन

Loading

चंद्रपुर. घनकचरा प्रबंधन की अखर्चित निधि, मग्रारोहयो मजदूर काम से वंचित, वर्ष 2019-20 अखर्चित निधि वापस होने, जलसंकट के ठप हुए काम आदि प्रश्नों कोलेकर जिला परिषद में विपक्ष के नेता डा. सतीश वारजूकर ने आज जिला परिषद सीईओ कर्डिले के कक्ष के सामने सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडाऊन का पालन कर तीन घंटे तक आंदोलन किया.

जिला परिषद का नियंत्रण नही होने से ग्रामीण प्रबंधन चरमरा गया है इसका असर जनता के काम पर होने का आरोप वारजूकर ने लगाया है. गट विकास अधिकारी, पंचायत समिति नागभीड़ का मनमानी कामकाज, तलोधी के ग्रामविकास अधिकारी का कोविड उपाययोजना पर उदासीन रवैया, ग्रामीण क्षेत्र में जलसंकट के लंबित काम, ग्रामपंचायत के अखर्चित निधि वापस करने के संबंध में जि.प.द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने, सार्वजनिक शौचालय की निधि खर्च ना होने, आदिवासी एवं दलितों के कुओं के प्रलंबित काम आदि मांगों की ओर उन्होने आंदोलन कर ध्यान आकर्षित किया.