आप ने जलाई बिजली बिल की होली

Loading

चंद्रपुर. सरकार नहीं सावकार है ऐसी घोषणा कर आज सोमवार को आम आदमी पार्टी सिंदेवाही की ओर से बिजली बिल माफ करने की मांग के लिए बिजली बिल की होली जलाई गई. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर पवार के नेतृत्व में सिंदेवाही के शिवाजी चौक पर आप के कार्यकर्ताओं ने बिलों को जलाकर सरकार का निषेध प्रदर्शन किया.

कोरोना महामारी की वजह से 24 मार्च से देश भर में लाकडाउन किया गया था. इस कोरोना काल में देश भर के उद्योग धंधे ठप पड जाने से अनेकों का रोजगार छीन गया. लोगों के हाथों में काम नहीं था. इसके बावजूद महावितरण ने तीन महीने का एकसाथ भारी भरकम बिजली बिल भेज दिया. सरकार की यह नीति अन्यायकारी है. इसलिए लाकडाउन काल का बिजली बिल माफ करने की मांग आप ने की है. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को उपकार्यकारी इंजीनियर महावितरण सिंदेवाही के माध्यम से मांग का निवेदन भेजा है. निवेदन सौंपने वालों में आप के जिला उपाध्यक्ष विजय सिध्दवार, शशीकांत बतकमवार, सुरेश सोनवणे, गौरव शामकुडे, मिनाक्षी उंदीरवाडे, पी. कुमार पोपटे, जितेंद्र पेंदाम, आदर्श चहांदे, शांताराम आदे, शेखर खिरडकर आदि उपस्थित थे.