Attempt to sell skin by hunting leopard, one arrested
File Photo

Loading

रायपुर. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की पुलिस ने तेंदुए का शिकार कर खाल बेचने की कोशिश करने के आरोप में उड़ीसा के रहने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बुधवार को ‘भाषा’ को बताया कि जिले के शुक्लाभांठा गांव के करीब पुलिस ने तेंदुए का शिकार करने तथा खाल बेचने की कोशिश करने के आरोप में उड़ीसा के रायधर थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव निवासी बुदूराम गोंड़ (40) को गिरफ्तार किया है। गोंड़ से तेंदुए की खाल बरामद की गयी है। पटेल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शुक्लाभांठा गांव के करीब मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति तेंदुए की खाल बेचने की कोशिश कर रहा है।

सूचना के बाद क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि गांव पहुंचने के बाद पुलिस दल ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू की गई। आरोपी ने अपना नाम बुदूराम गोंड़ बताया और पुलिस को जानकारी दी कि उसने पानी में जहर डालकर तेंदुए की हत्या की है तथा खाल को बेचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गोंड़ से तेंदुए की खाल बरामद कर उसे वन्य जीव की हत्या तथा खाल की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोंड़ को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। (एजेंसी)