छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में बड़ा हादसा, भूस्खलन से तीन मजदूरों की मौत

    Loading

    सूरजपुर:  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। निर्माणधीन कुएं में  भूस्खलन होने के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई है। जिले के ओड़गी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम धरसेड़ी आमापारा में कुंए का निर्माण शुरू था। जिसमें तीन मजदूर काम कर रहे थे। तभी मिट्टी धंस गई और तीनों मजदूर उसमें दब गए। जिसके कारण तीनों की मौत हो गई। 

    जिला कलेक्टर गौरव कुमार ने हादसे पर जानकारी देते हुए बताया कि, “हमने बोरवेल से दो शव बरामद किए हैं। तीसरे शव की तलाश जारी।”

    मुख्यमंत्री ने मुआवजे का किया ऐलान 

    सूरजपुर में हुई इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है। बघेल ने मृतक श्रमिकों के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए तीनों श्रमिकों के परिजन को पांच लाख 25 हजार -पांच लाख 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश सूरजपुर कलेक्टर को दिए।